अकाली पार्षद विस्फोटक सामग्री स्टोर करने के आरोप में गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Apr 12, 2018 - 07:36 AM (IST)

फिरोजपुर (जैन): पिछले लंबे समय से कथित आपराधिक गतिविधियों के कारण चर्चा में चल रहे कैंटोनमैंट बोर्ड के अकाली पार्षद सुनील गोयल शीला को थाना कैंट पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

एस.एच.ओ. नवीन कुमार ने बताया कि उन पर विस्फोटक सामग्री स्टोर करने के आरोप के तहत एडवोकेट किरण पांडे की लिखित शिकायत के बाद मामला दर्ज हुआ था और तभी से शीला फरार चल रहे थे। जैसे ही शीला के ठिकाने की खबर पुलिस को मिली तो उन्हें ए.एस.आई. बलजीत सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने गिरफ्तार कर लिया। गौर रहे कि पिछले डेढ़ वर्ष के दौरान शीला पर आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हो चुके हैं और पिछले दिनों ही हाईकोर्ट ने उन्हें चोरी की बाइक खरीदने के मामले में अरैस्ट स्टे दिया था। 

Anjna