भीम हत्या कांड के आरोपी अमित डोडा को मिला 5 दिन का अवकाश

punjabkesari.in Friday, Nov 30, 2018 - 10:26 AM (IST)

अबोहर(भारद्वाज): पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के जस्टिस सुरेन्द्र गुप्ता की अदालत ने बहुचर्चित भीम हत्याकांड मामले में आरोपी अमित डोडा को 5 दिन का अवकाश प्रदान किया है। 

अमित डोडा ने एक अपील दायर की थी कि उसके चाचा की लड़की ङ्क्षचकल पुत्री वेद प्रकाश डोडा वासी दिल्ली की शादी दिसम्बर महीने में होनी है। दूसरी ओर सरकार की तरफ से पुलिस उपकप्तान देहाती मनजीत सिंह व बहाववाला के सहायक सब-इंस्पैक्टर भूपिन्द्र सिंह अदालत में पेश हुए। दोनों पक्षों की दलीलों को मद्देनजर रखते हुए जस्टिस सुरेन्द्र गुप्ता ने 9 से 14 दिसम्बर तक उसकी छुट्टी मंजूर कर दी है।

गौरतलब है कि 2015 में भीम हत्याकांड व गुरजंट सिंह कातिलाना हमले में 120बी के तहत अमित डोडा पुत्र नानक चंद डोडा, शिवलाल डोडा पुत्र छबीलदास डोडा को पुलिस ने गिफ्तार किया था। इस मामले में अब तक 26 लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। अब इस मामले में फैसला आना बाकी है। फैसले पर पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने रोक लगा रखी है। इस मामले की सुनवाई हाईकोर्ट में 15.2.2019 को होगी।

Vatika