लड़कियों के साथ अटैचमैंट करवाकर लोगों को ब्लैकमेल करने वाला गिरोह बेनकाब

punjabkesari.in Saturday, Jan 19, 2019 - 12:20 PM (IST)

फाजिल्का (नागपाल): जिला पुलिस ने युवा लड़कियों के साथ अटैचमैंट बनवाकर लोगों को ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। स्थानीय एस.एस.पी. कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में फाजिल्का के एस.पी. इंवैस्टीगेशन मुख्तयार सिंह ने बताया कि फाजिल्का जिला के जलालाबाद उपमंडल की पुलिस ने डी.एस.पी. जसपाल सिंह व सिटी थाना प्रभारी सब-इंस्पैक्टर लवमीत कौर के नेतृत्व में एक गिरोह को काबू किया है जो लोगों को ब्लैकमेल कर उनसे मोटी रकम ऐंठता था।

गिरोह की 3 महिलाओं व 2 पुरुषों को पुलिस ने काबू कर लिया है जबकि छठा व्यक्ति फरार है।  श्री सिंह ने बताया कि थाना सिटी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कृष्ण सिंह व बब्बू सिंह दोनों वासी गांव प्रभात सिंह वाला थाना सदर जलालाबाद, मुनीशा रानी उर्फ दर्शना रानी, हरमीत कौर, नीता उर्फ बिल्लो वासी जलालाबाद तथा गुरमीत कचूरा वासी कल्लेवाली बस्ती थाना गुरुहरसहाय ने गैंग बना रखा है जो युवा लड़कियों की लोगों के साथ अटैचमैंट करवा देता है। फिर उन्हें जाल में फंसा कर उनकी वीडियो व दस्तावेज आदि बनाकर व उन्हें मुकद्दमे दर्ज करवाने का डर दिखा उनसे मोटी रकमें ऐंठते तथा उन्हें ब्लैकमेल करते हैं। गुरमीत कचूरा कथित रूप से जाली दस्तावेज तैयार करता है।

ठोस सूचना के आधार पर जलालाबाद पुलिस ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 384, 388, 389, 128 बी तहत मामला दर्ज कर लिया है तथा बब्बू सिंह वासी प्रभात सिंहवाला व हरमीत कौर वासी जलालाबाद को गिरफ्तार कर उनसे 30,000 रुपए, एक ऑल्टो कार तथा दर्शना रानी का जाली आधार कार्ड बरामद किया। प्रारंभिक पूछताछ के बाद पुलिस ने उनको काबू करने के बाद कृष्ण सिंह, मुनीश रानी, नीता उर्फ बिल्लो तीनों वासी जलालाबाद को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने एनके पास से ब्लैकमेल कर ऐंठे 1,00,000 रुपए बरामद कर लिए। उन्होंने बताया कि इस मामले में गुरमीत कचूरा अभी फरार है।  एस.पी. ने बताया कि आरोपियों द्वारा एक व्यक्ति बूटा सिंह वासी गुरहरसहाय को ब्लैकमेल किए जाने की जानकारी मिली है। उन्होंने बताया कि उनसे और पूछताछ के बाद पता चलेगा कि इस गिरोह ने कितने लोगों को ब्लैकमेल किया है।  

Vatika