सेना की वर्दी पहन सीमा पर घूम रहे आरोपी को किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Oct 23, 2021 - 12:45 PM (IST)

ममदोट (शर्मा) : ममदोट सेक्टर बीएसएफ की 29वीं बटालियन की तरफ से सेना की वर्दी पहनकर सीमा क्षेत्र में घूमते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने की सूचना मिली है। मामले की जांच कर रहे थाना ममदोट के सहायक थानेदार सुखदेव राज ने बताया कि 29 बटालियन बी.एस.एफ. के सब-इंस्पेक्टर कोशिश हवलदार की तरफ से बठिंडा के रहने वाले एक व्यक्ति को लाकर थाने पेश किया है।

उन्होंने बताया कि गांव लक्खा सिंह वाला अधीन पोस्ट कमांडर नजदीक पीर की समाधि पर मेला लगा था और यह व्यक्ति आर्मी की वर्दी पहनकर मेले में घूम रहा था। उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्ति के खिलाफ आई.पी.सी. की धारा 171 के तहत मामला दर्ज किया है। थाना प्रमुख गुरप्रीत सिंह ने बताया कि आरोपी फर्जी सिपाही से पूछताछ की जा रही है और मामले की गहराई से जांच की जाएगी।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Sunita sarangal