पुलिस का बड़ा Action, मोटरसाइकिल सवारों से पकड़ा ये सब...

punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2025 - 04:46 PM (IST)

फिरोजपुर (खुल्लर): थाना ममदोट की पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान मोटरसाईिकल पर सवार दो लोगों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से हैरोईन एवं मोबाईल फोन बरामद किए है। उक्त मामलें में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं तहत मामला दर्ज किया है।

थाना ममदोट की सब इंस्पैक्टर परमजीत कौर ने बताया कि उन्हें बीते दिन पुलिस पार्टी के साथ गश्त व चैकिंग के दौरान बस अड्डा मोहरे वाला के पास मोटरसाईिकल नंबर पीबी-02सीजी-4003 पर सवार आरोपी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र परमजीत सिंह वासी गली नंबर 9 शहीद बलविन्द्र सिंह नगर सादिक रोड जिला फरीदकोट और लवप्रीत सिंह उर्फ लव पुत्र मंदर सिंह वासी गली नंबर 11 शहीद बलविन्द्र नगर सादक रोड जिला फरीदकोट आते हुए दिखाई दिए, जोकि पुलिस को देखकर घबरा गए और मोटरसाईिकल को पीछे मौड़ने लगे तो पुलिस ने उन्हें शक के अधार पर गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद जब आरोपियों की तलाशी ली गई तो उनके पास से पुलिस को 48 ग्राम हैरोईन एवं 2 मोबाईल फोन बरामद हुए है। मामलें की जांच कर रही परमजीत कौर ने बताया कि पुलिस ने उक्त मामलें में आरोपियों पर मामला दर्ज करके अगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News