ASI 3000 रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2019 - 04:27 PM (IST)

फिरोजपुर (मल्होत्रा): सतर्कता ब्यूरो की टीम ने पंजाब पुलिस के एएसआई को 3000 हजार रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी एएसआई मलकीत सिंह थाना घल्लखुर्द में तैनात है। डीएसपी विजीलैंस हरिन्द्र सिंह ने बताया कि सतनाम सिंह गांव करमूवाला ने शिकायत दी थी कि उसने गुलाब सिंह निवासी फिरोजपुर के खिलाफ एसएसपी को शिकायत दी थी। 

इस शिकायत की जांच एसएसपी द्वारा थाना घल्लखुर्द को भेजी गई जहां थाना मुखी द्वारा शिकायत की जांच की जिमेवारी एएसआई मलकीत सिंह को दी। उसने बताया कि 15 अक्टूबर को एएसआई मलकीत सिंह ने शिकायत संबंधी उसे थाने में बुला कर उसके बयान दर्ज करवाए। बाद में इलाके के गणमान्यों द्वारा बीच बचाव करने के बाद उसके और गुलाब सिंह के मध्य राजीनामा हो गया था। इसके बाद 2 दिसंबर को एएसआई मलकीत सिंह ने उसे राजीनामे के बयान कलमबद्ध करवाने के लिए फोन कर पुन: बुलवाया। 

डीएसपी अनुसार शिकायतकर्ता के आरोप हैं कि एएसआई द्वारा राजीनामे के बयान कलमबद्ध करने एवं रिपोर्ट एसएसपी को भेजने के एवज में उससे पांच हजार रूपए रिश्वत की मांग की जबकि उसके आग्रह करने पर एएसआई तीन हजार रूपए लेने पर राजी हो गया। शिकायत के आधार पर विजीलैंस ब्यूरो ने कार्यवाही करते हुए सरकारी गवाहों अमनदीप सिंह, डा: अभिजीत सिंह की हाजरी में उक्त एएसआई को सतनाम सिंह से रिश्वत के तीन हजार रूपए लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर उसके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत पर्चा दर्ज किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News