नहरी पानी की चोरी जांचने के लिए निकली कैनाल विभाग की टीम पर हमला

punjabkesari.in Wednesday, Jul 11, 2018 - 10:53 AM (IST)

फाजिल्का (नागपाल, लीलाधर): फाजिल्का उपमंडल के गांव ओझांवाली में नहरी पानी की चोरी को जांचने के  लिए निकली कैनाल विभाग की टीम पर आज 2 दर्जन लोगों जिनमें अधिकांश किसान थे ने हमला कर दिया। इस हमले में नहरी विभाग का एक बेलदार राज कुमार घायल हो गया। 

 जानकारी अनुसार नहरी विभाग की टीम जे.ई. विपुल सचदेवा के नेतृत्व में शिकायत करने वाले प्रभावित किसानों के साथ जब गांव ओझांवाली व गांव झोकडिपूलाना के लिए आज प्रात: निकली तो गांव ओझांवाली में टीम पर 2 दर्जन से अधिक लोगों जिनमें अधिकतर किसान थे, ने हमला कर दिया। उल्लेखनीय है कि किसानों ने नहरी विभाग को शिकायत की थी कि कुछ प्रभावशाली किसानों द्वारा क्षेत्र में नहरी पानी की चोरी के कारण लालोवाली माइनर के टेल एंड पर बैठे किसानों को पानी की पूरी आपूर्ति नहीं मिलती जिस कारण उनकी फसल प्रभावित होती है। 

एस.डी.ओ. नहरी पवन बिश्रोई ने बताया कि इस हमले में विभाग के बेलदार राज कुमार के बाजू व टांग पर चाकू से हमले के निशान हैं। उन्होंने बताया कि विभाग ने गत समय से नहरी पानी की चोरी रोकने के लिए अभियान चलाया हुआ है। 

Vatika