बाबा ब्रह्म दास जी ने 11 लाख रूपए की दान राशि मुख्यमंत्री राहत फंड के लिए डीसी को सौंपी

punjabkesari.in Thursday, Apr 23, 2020 - 05:13 PM (IST)

जलालाबाद,(सेतिया): कोरोना वॉयरस की स्थिति को देखते हुए आम लोगों की सुरक्षा व सहायता के रूप में पंजाब सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों के अधीन मुख्यमंत्री कोरोना राहत फंड में रोजाना समाज सेवी संस्थाएं, धार्मिक संस्थाएं व ओर व्यापारिक लोगों द्वारा दान राशि भेजी जा रही है। वहीं व्यख्यात धार्मिक संस्था डेरा बाबा भूम्मण शाह(संगर साधा) सिरसा द्वारा साध संगत के सहयोग से गद्दी नशीन बाबा ब्रह्मदास जी के 11 लाख रूपए की दान राशि मुख्यमत्री कोरोना राहत फंड के लिए भेजी है। यह दान राशि बाबा ब्रह्म दास जी द्वारा जिला डीसी अरविंदरपाल सिंह को चैक भेंट करके सौंपी गई। यहां बता दें कि जलालाबद की अनाज मंडी में 8 मार्च को डेरा बाबा भुम्मण शाह द्वारा सत्संग निर्धारित किया गया था व सत्संग के प्रबंधों को लेकर 6 लाख रूपए की सेवा जलालाबाद ब्लॉक द्वारा की गई थी व सत्संग रद्द होने के कारण यह राशि डेरा कमेटी को सौंपी दी गई थी व उक्त 6 लाख की राशि के अतिरिक्त 5 लाख रूपए की ओर राशि जो फाजिल्का, अबोहर, लाधूका मंडी, मलोट व गुरूहरसहाए की संगत द्वारा सहयोग के रूप में दी गई थी, जिसे बाबा जी द्वारा कोरोना राहत फंड में जमा करवाया गया है।
बाबा ब्रह्म दास जी ने कोरोना वॉयरस की स्थिति को देखते हुए आम लोगों को संदेश देते हुए कहा कि वर्तमान समय अंदर प्रशासन द्वारा जो भी कोरोना वॉयरस को लेकर नियम लागू किए गए है उनका पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोग घरों में रहकर व सोशल डिस्टैंसी का पालन करके ही कोरोना वॉयरस को फैलने से रोक सकते है। बाबा जी ने कहा कि संकट की इस घड़ी में आप आस-पास ऐसे लोग ही होंगे जिनके कारोबार बंद पड़े या वह बिल्कुल असमर्थ है। ऐसे लोगों की मदद करना समय की जरूरत है जो लोग समर्थ है वह अपने आस पास जरूरतमंद परिवारों तक राशन व ओर जरूरी सामग्री पहुंचाने की हर संभव कोशिश करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News