गौवंश की सुरक्षा के लिए बजरंग दल हिंदुस्तान ने मांगी भीख

punjabkesari.in Wednesday, May 23, 2018 - 02:27 PM (IST)

अबोहर(भारद्वाज): सरकार द्वारा गौ सैस के नाम पर टैक्स लेने के बावजूद गौवंश की सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं करने से खफा बजरंग दल हिंदुस्तान ने गत दिवस अबोहर के बाजारों में भीख मांगी। इस मौके पर बजरंग दल हिंदुस्तान  के प्रांतीय अध्यक्ष साहिल गुप्ता ने विशेष रूप से भाग लिया। 

प्रांतीय अध्यक्ष ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा बिजली, पैट्रोल, डीजल सहित विभिन्न वस्तुओं पर गौ सैस के नाम पर जनता से पैसा इकट्ठा किया जाता है लेकिन यह पैसा गऊओं की सुरक्षा पर खर्च नहीं किया जा रहा जिस कारण बेजुबान गौवंश चारे-पानी के लिए तरस रहा है। उन्होंने गांव वरियामखेड़ा का उदाहरण देते हुए बताया कि गांवों में छप्पड़ बने होते हैं, जहां केली और अन्य घास उग जाती है। 

जिसे खाने के लिए गौवंश छप्पड़ में चले जाते हैं और बाहर नहीं निकलने के कारण उनकी मौत हो जाती है। उन्होंने कहा कि जब तक प्रदेश में गऊओं को लेकर सरकार द्वारा कोई पॉलिसी नहीं बनाई जाती तब तक उनका प्रदर्शन इसी तरह जारी रहेगा और आने वाले दिनों में उनके संगठन द्वारा प्रत्येक शहर में भीख मांग कर सरकार को जगाने का प्रयास किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News