बस्ती टैंकांवाली में बनाए गए अंडरब्रिज में भरा 3 फुट पानी, बैरीकेड्स लगाकर रोका

punjabkesari.in Wednesday, Jul 17, 2019 - 11:16 AM (IST)

फिरोजपुर(कुमार, मल्होत्रा): रेल विभाग द्वारा 10 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया बस्ती टैंकांवाली का अंडरब्रिज आज पहली बारिश में ही डूब गया जिसमें करीब 3 फुट पानी भर गया जिसमें कारें डूब गईं। तेज बारिश में  जैसे-जैसे पानी भरता गया तो इस रास्ते से आते-जाते लोग व मोटरसाइकिल तथा स्कूटर चालक पानी में फंस गए। 

आखिरकार तेजी से पानी भरता देख प्रशासन को बैरीकेड्स लगाकर दोनों साइडों से इस रास्ते को बंद करना पड़ा। सोशल मीडिया पर लोगों ने पानी से भरे इस पुल की फोटो डाल रेल विभाग के अंडरब्रिज बनाने वाले इंजीनियरों की काबिलियत पर कई तरह के सवाल उठाते हुए मजाक उड़ाया। कई लोगों ने लिखा कि फिरोजपुर की यह बदकिस्मती है जिसे ऐसे इंजीनियर व अधिकारी मिले हैं। 

Vatika