BSF ने पकड़ा संदिग्ध भारतीय, तस्कर होने की आशंका

punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2020 - 11:53 AM (IST)

फिरोजपुर (मल्होत्रा): सीमा सुरक्षा बल ने फिरोजपुर सैक्टर पर इंटरनैशनल बॉर्डर के समीप संदिग्धावस्था में घूम रहे एक भारतीय नागरिक को पकड़ा है जिसके तस्कर होने की आशंका है। 

बी.एस.एफ. अधिकारियों ने बताया कि बुधवार रात 14 बटालियन के जवानों ने इंटरनैशनल बॉर्डर की बी.ओ.पी. नंबर 150 के समीप घूम रहे एक व्यक्ति को पकड़ कर उसकी तलाशी ली तो उससे एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। अधिकारियों अनुसार हिरासत में लिए गए व्यक्ति की पहचान जोरा सिंह गांव मेहंदीपुर के रूप में हुई है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि वह तस्करी का धंधा करता है और सीमा पार से हैरोइन अथवा अन्य किसी सामान की डिलीवरी लेने बॉर्डर पर आया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News