सतलुज दरिया में बहा कर भेजी 30 करोड़ की हैरोइन

punjabkesari.in Sunday, Aug 19, 2018 - 04:14 PM (IST)

ममदोट/फिरोजपुर/जलालाबाद(पंकेस): सीमा पार बैठे तस्करों के विरुद्ध सख्त अभियान चला रही बी.एस.एफ. को चकमा देने के लिए तस्करों ने नई चाल चली है। इस बार तस्करों द्वारा सतलुज दरिया के बहाव में भारत की ओर हैरोइन भेजी है। यह हैरोइन बड़ी चालाकी से प्लास्टिक की बोतलों में भरकर सतलुज दरिया में बहा दी गई, जिसे आगे भारतीय तस्करों द्वारा रिसीव किया जाना था, लेकिन बी.एस.एफ. की कड़ी मुस्तैदी के चलते तस्कर अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके।

आई.जी. पंजाब फ्रंटियर मुकुल गोयल ने बताया कि बी.एस.एफ. की 118 वाहिनी के जवानों ने सतलुज दरिया में एक लकड़ी के तने के साथ बह रही प्लास्टिक की 6 बोतलों को पकड़ कर जब बोतलें खोल कर देखीं तो इनमें हैरोइन बरामद हुई, जिसका वजन करीब 6 किलोग्राम निकला। आई.जी. ने बताया कि उक्त हैरोइन 2-2 लीटर कैपेसिटी वाली बोतलों में भरकर भेजी गई थी। सीमा पार बैठे तस्करों द्वारा तस्करी के लिए नई चाल चली गई है, जिसे जवानों ने फेल कर दिया है। इस घटना के बाद फ्रंटियर पर जमीनी चौकसी के साथ-साथ पानी में भी चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। बरामद हैरोइन की इंटरनैशनल मार्कीट में कीमत करीब 30 करोड़ रुपए आंकी जा रही है।

swetha