गर्भवती महिला से की गई मारपीट का मामला, परिजनों ने थाने के बाहर लगाया धरना

punjabkesari.in Tuesday, Aug 23, 2022 - 11:35 AM (IST)

फिरोजपुर (मल्होत्रा, कुमार): घर में अकेली गर्भवती महिला से मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस की ढीली कार्रवाई के आरोप में उसके परिजनों ने सोमवार को थाना सदर के समक्ष सड़क जाम कर धरना लगाया।

परिजनों ने आरोप लगाए कि इस मारपीट में उनके घर की बहु मधु के पेट में पल रहा बच्चा डैमेज हो गया है लेकिन पुलिस इस गंभीर मामले को आरोपियों के साथ मिलकर समझौता करवाने की कोशिश में है। गांव रज्जीवाला निवासी लखविन्द्र ने बताया कि वह दिहाड़ी मजदूरी करते हैं और 4 दिन पहले जब घर में कोई पुरुष नहीं था तो उनके साथ पुराने झगड़े की रंजिश रखने वाले कुछ लोग घर के अंदर घुस आए और उनकी गर्भवती बहु मधु से मारपीट की।

इस मारपीट में मधु के पेट में पल रहा बच्चा डैमेज हो गया। इस घटना संबंधी वह थाना सदर पुलिस को शिकायत दे चुके हैं, लेकिन पुलिस ने अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा कि न्याय न मिलता देख आखिर उन्हें गांव वासियों की मदद से पुलिस थाने का घेराव करने पर मजबूर होना पड़ा है। करीब 2 घंटे बाद पुलिस अधिकारियों के आश्वासन पर प्रदर्शनकारियों ने धरना उठाया।

इस पूरे घटनाक्रम संबंधी थाना सदर के ए.एस.आई. गुरबखश सिंह का कहना है कि महिला से मारपीट की शिकायत की जांच की जा रही है, अगर बच्चा गिरने जैसा कोई मामला है तो उस अनुसार कार्रवाई की जाएगी और आरोपी बखशे नहीं जाएंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News