दीवाली पर चाइना की लाइटें नहीं, मिट्टी के दीए जलाएं

punjabkesari.in Monday, Nov 05, 2018 - 11:09 AM (IST)

फिरोजपुर(कुमार): एग्रीड फाऊंडेशन फिरोजपुर के प्रधान नैशनल अवार्डी डा. सतेंद्र सिंह और ललित कुमार ने लोगों से प्रदूषण मुक्त हरी दीवाली मनाने की अपील करते हुए कहा है कि इस बार लोग दीवाली पर चाइना की लाइटें नहीं, बल्कि अपनों द्वारा तैयार किए गए दीए जलाएं। 

उन्होंने कहा कि हम चाइना की लाइटें लगाकर अपना भारतीय पैसा चाइना भेज रहे हैं, जबकिहमारे अपने हिंदुस्तान के लोग दीवाली की उम्मीद पर दीए बनाकर सजाए रखते हैं। चाइना की लाइटें मार्कीट में आने के कारण उनके सारे सपने चकनाचूर हो जाते हैं। लोग इस बार अपनों द्वारा तैयार किए गए दीए खरीद कर धार्मिक परंपरा के अनुसार दीपमाला करते हुए दीवाली मनाएं।  

Vatika