CIA का नशे के खिलाफ शिकंजा, 4 ड्रग तस्कर गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Mar 26, 2024 - 02:10 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार): जिला फिरोजपुर में एस.एस.पी. सौम्या मिश्रा के दिशा-निर्देशों अनुसार नशा तस्करों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए सी.आई.ए. स्टाफ फिरोजपुर की पुलिस ने ए.एस.आई. गुरचरण सिंह के नेतृत्व में कार में बैठे 4 कथित नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें: Big News: पंजाब में Loksabha Elections को लेकर BJP का बड़ा ऐलान

यह जानकारी देते हुए एस.पी. इन्वेस्टिगेशन फिरोजपुर रणधीर कुमार ने बताया की डी.एस.पी. (इन्वेस्टिगेशन )बलकार सिंह और सी.आई.ए. स्टाफ इंचार्ज के दिशा निर्देशों अनुसार जब सी.आई.ए. स्टाफ फिरोजपुर की पुलिस ए.एस.आई. गुरचरण सिंह के नेतृत्व में गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करते हुए जब दाना मंडी फिरोजपुर शहर के एरिया में पहुंची तो पुलिस पार्टी को एक दिल्ली नंबर की टोयोटा कोरोला अल्टिस कार संदिग्ध हालत में खड़ी हुई दिखाई दी, जिसमें 4 व्यक्ति बैठे हुए थे , तो पुलिस द्वारा शक के आधार पर जब कार में बैठे इन 4 लोगों को काबू करके उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना नाम गुरप्रीत सिंह उर्फ मनिंदर वासी गांव थांदे वाला जिला श्री मुक्तसर साहिब, राकेश बजाज, हरजिंदर पुत्र निशान वासी मक्खू और सलीम तेजी वासी जनता प्रीत नगर बताया जिनसे तलाशी लेने पर 100 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। उन्होंने बताया कि पकड़े गए चारों व्यक्तियों के खिलाफ थाना सिटी फिरोजपुर में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और पुलिस द्वारा उनसे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा और उनसे आगे की पूछताछ की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

News Editor

Urmila