नगर परिषद की लापरवाही के चलते धड़ल्ले से हो रहा पॉलिथीन का प्रयोग!

punjabkesari.in Wednesday, Sep 26, 2018 - 03:55 PM (IST)

अबोहर(भारद्वाज): नगर परिषद अधिकारियों की लापरवाही के चलते शहर में पॉलिथीन का प्रयोग धड़ल्ले से हो रहा है और शहर के अनेक स्थानों पर लगे पॉलिथीन व कचरे के ढेरों पर सारा दिन आवारा पशु मुंह मारते हुए गंदगी फैलाने के साथ-साथ सड़क हादसों का बड़ा कारण बन रहे हैं, जबकि नगर परिषद शहर के केवल छोटे-छोटे दुकानदारों व रेहड़ी चालकों पर कार्रवाई कर खानापूर्ति कर रही है, जबकि पॉलिथीन बेचने वाले होलसेलरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की जाती।

लोगों ने नगर परिषद अधिकारियों को इस ओर ध्यान देने की मांग की है। जानकारी के अनुसार शहर के अनेक स्थानों पर अस्थायी कचरा डंपों पर प्रतिबंधित पॉलिथीन के ढेर लगे हुए हैं, जिस पर सारा दिन पशु मुंह मारते हुए गंदगी फैलाते रहते हैं। इतना ही नहीं इस पॉलिथीन को निगलने के कारण कई पशुओं की मौत भी हो चुकी है। इसके अलावा आए कुछ शहरवासियों तथा सफाई सेवकों द्वारा इस पॉलिथीन को आग लगा दी जाती है जिससे निकलने वाले जहरीले धुएं से वातावरण प्रदूषित होता है। फाजिल्का रोड स्थित टी.वी. टावर व थाना नंबर 1 के निकट कचरे व पॉलिथीन के बड़े-बड़े ढेर लगे हुए हैं। जागरूक लोगों ने प्रशासन व नगर परिषद अधिकारियों से पॉलिथीन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।

Vatika