आढ़ती से परेशान किसान ने पिया जहर, मौत

punjabkesari.in Saturday, Jul 14, 2018 - 04:09 PM (IST)

फिरोजपुर(कुमार, मनदीप, मल्होत्रा): आढ़तिए की प्रताडऩा से तंग किसान ने जहर पी आत्महत्या कर ली। मामला आरिफके के गांव मस्तेके का है। पुलिस ने मृतक किसान के बेटे के बयानों के आधार पर आरोपी के विरुद्ध आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपों के तहत पर्चा दर्ज कर लिया है। 

ए.एस.आई. महेश सिंह ने बताया कि कारज सिंह ने बयान दर्ज करवाकर बताया कि उसके पिता बलकार सिंह ने आढ़ती बलदेव सिंह से 13 लाख रुपए का ऋण लिया हुआ था। अप्रैल 2017 में आढ़ती बलदेव सिंह ने उसके पिता को गेहूं बेचने से रोक दिया और इस मामले में पंचायत ने बैठकर 8 लाख रुपए में राजीनामा करवा दिया था। उसने आरोप लगाए कि उसके पिता ने दूसरे आढ़तिए परगट सिंह से 7 लाख रुपए लेकर बलदेव सिंह को लौटा दिए और अपने चैक एवं स्टैंप पेपर वापस मांगे लेकिन बलदेव सिंह उसके पिता को औैर पैसे देने के लिए टॉर्चर करने लगा। इसी से परेशान होकर वीरवार उसके पिता ने जहरीली दवाई पी ली, जिससे उसकी मौत हो गई। 

Punjab Kesari