कोरोना पर विजय पाकर घर लौटा युवक, फूलमालाओं से हुआ स्वागत

punjabkesari.in Thursday, Jul 09, 2020 - 05:30 PM (IST)

अबोहर (सुनील भारद्वाज): विगत दिनों नई आबादी निवासी व्यक्ति के कोरोना पॉजीटिव आने पर उसे उपचार के लिए जलालाबाद के आईसोलेशन सैंटर ले जाया गया था। उपचार के बाद उसकी कोरोना रिपोर्ट नैगेटिव आई। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा आज उसे साऊथ सरकूलर रोड स्थित ट्रांस्पोट जहां से उसे ले जाया गया था वहीं पर वापिस लाया गया तथा घर भेज दिया। उसकी घर वापसी पर दुकानदारों ने खुशी जताई व फूलमालाएं पहना का स्वागत किया। 

इस संबंधी जब स्वास्थ्य कर्मचारी टहल सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उसकी कोरोना रिपोर्ट नैगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है लेकिन फिर भी अभी 14 दिन तक घर पर क्वारनटाईन रहेंगे। उन्होंने सभी शहरवासियों से अपील की है कि अपने मोबाईल में कोवा एप जरूर इंस्टाल करें। तथा कहीं भी आने-जाने पर अपना रजिस्ट्रेशन जरूर करवाएं ताकि विभाग को किसी प्रकार की समस्या न आएं। लोग घर से बाहर निकलते समय मास्क जरूर पहनें तथा प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News