कोरोना पॉजीटिव के संपर्क में आए 45 लोगों के लिए सैंपल

punjabkesari.in Monday, Jun 22, 2020 - 06:49 PM (IST)

फाजिल्का (नागपाल): गत दिवस जिला फाजिल्का में आए 19 पॉजीटिव कोरोना मरीजों के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा उनके संपर्क में आए लोगों की सैंपलिंग शुरू कर दी है। ब्लाक सीएचसी खुईखेड़ा के गांव खिप्पांवाली में एक पॉजीटिव मरीज की पुष्टि होने क बाद से सीनियर मेडीकल अफसर डा. सौरभ फुटेला की देखरेख मेें आज गांव खिप्पांवाली में कुल 45 लोगों की सैंपलिंग की गई।

जानकारी देते हुए ब्लाक मास मीडिया इंचार्ज सुशील कुमार बेगांवाली ने बताया कि गांव खिप्पांवाली का 15 वर्षीय लड़के का कोरोना टैस्ट पॉजीटिव आया था। जिसके बाद उसे बीती शाम को ही स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा आईसोलेशन सैंटर जलालाबाद में शिफ्ट कर दिया गया था। इसके बाद आज विभाग की सैंपलिंग टीम डा. रजत उप्पल, सीएचओ प्रवीन राय, एलटी अमनीश कुमार, मंजीत कुमार द्वारा गांव में जाकर उक्त युवक के संपर्क में आने वाले कुल 45 लोगों की सैंपलिंग की गई। साथ उनको 14 दिनों के लिए घर में ही एकांतवास में रहने के लिए कहा गया तथा कोविड-19 के नियमों जैसे सामाजिक दूरी, मुंह पर मास्क पहना, समय-समय पर हाथों को थोना, अन्य लोगों के सपंर्क में न आना आदि की पालना करने बारे कहा गया है।


 

Mohit