जिले से अब तक भेजे गए 1943 सैंपल, 1779 की रिपोर्ट मिली नैगेटिव

punjabkesari.in Sunday, May 24, 2020 - 05:59 PM (IST)

फिरोजपुर (मल्होत्रा) : कोरोना वायरस एमरजैंसी शुरू होने से लेकर अब तक जिले में कुल 1943 सैंपल लिए जा चुके हैं और इनमें से 1779 सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव आ चुकी है। डिप्टी कमिश्नर कुलवंत सिंह ने बताया कि 5 मई तक भेजे गए सैंपलों में जिले में 576 लोगों की रिपोर्ट नैगेटिव मिली थी और अब तक 1779 रिपोर्ट नैगेटिव मिल चुकी हैं। सिर्फ 83 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बकाया है। 

वायरस से 43 लोग ग्रस्त हुए थे जिनका उपचार कर घर भेजा जा चुका है जबकि जिले के एक व्यक्ति की कोरोना वायरस के कारण फरीदकोट मैडीकल कॉलेज में मौत हो गई थी। सैंपलिंग और टैस्टिंग प्रक्रिया की रोजाना समीक्षा हो रही है ताकि यह कार्रवाई कम समय में पूरी की जा सके। इस समय जिला फिरोजपुर पूरी तरह कोरोना मुक्त है फिर भी लोगों को इस बीमारी से बचे रहने के लिए मास्क पहनना, हाथ बार बार धोना, सैनेटाइजर का उपयोग इत्यादि नियमित करना चाहिए।

Mohit