करंट की चपेट में आने से गाय की मौत

punjabkesari.in Saturday, Jun 22, 2019 - 02:06 PM (IST)

अबोहर: बिजली विभाग की लापरवाही के कारण ज्यादातर मोहल्लों व सड़कों पर बिजली के मीटर बॉक्स खुले ही नजर आते हैं जहां कभी भी कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है लेकिन विभाग द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। इसके अलावा शहर में अनेक बिजली के खम्भों में करंट आने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

इसी कड़ी में स्थानीय आनंद नगरी में भी बीती रात एक बिजली के खंभे में आए करंट की चपेट में आने से एक गाय की मौत हो गई जिस पर लोगों ने विभाग से बिजली के खंभों की जांच करने की मांग की। जानकारी अनुसार आनंद नगरी गली नंबर 5 में बारिश के बाद कुछ बेसहारा पशु गली से गुजर रहे थे तो अचानक एक खंभे में करंट आने से एक गाय करंट की चपेट में आ गई जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बिजली के खंभे में करंट आने के कारण गुस्साए लोगों ने विभाग से बिजली बंद करने की अपील की ताकि कोई और इसकी चपेट में न आ जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News