प्रत्येक मुकाम पर फेल साबित हुई है मोदी सरकार: घुबाया

punjabkesari.in Friday, Jun 08, 2018 - 01:24 PM (IST)

फाजिल्का(नागपाल, लीलाधर): मोदी सरकार द्वारा एक ओर किसानों को उनकी फसल की लागत का डेढ़ गुणा मूल्य देने की बात की जा रही है, वहीं दूसरी ओर मोदी सरकार डीजल के मूल्यों में वृद्धि कर किसानों की मुश्किलें और बढ़ा रही है। 

उक्त बात ब्लाक कांग्रेस फाजिल्का के नेतृत्व में नैशनल हाईवे पर अनाज मंडी के गेट नंबर 2 के समक्ष लगाए गए धरने को संबोधित करते हुए फाजिल्का के विधायक दविन्द्र सिंह घुबाया ने कही। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पैट्रोल व डीजल में आई कमी का फायदा न आमजन को दिया और न ही किसानों को। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने चुनावों से पहले लोगों से अच्छे दिनों का वायदा किया था, लेकिन 4 वर्ष व्यतीत हो जाने के बाद भी नरिन्द्र मोदी अपने वायदे पूरे नहीं कर सके और मोदी सरकार प्रत्येक मुकाम पर फेल साबित हुई है। 

कांग्रेस नेता रंजम कामरा ने संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह व पार्टी पंजाब अध्यक्ष सुनील जाखड़ के आह्वान पर पंजाब भर में केन्द्र सरकार की लोक विरोधी नीतियों के विरोध में आज ब्लाक स्तर पर धरने लगाए गए हैं, जिससे केन्द्र में सोई हुई सरकार को जगाया जा सके।  

Punjab Kesari