नशा विरोधी दिवस मनाया

punjabkesari.in Wednesday, Jun 26, 2019 - 12:52 PM (IST)

जलालाबाद(सेतिया,सुमित): सिविल और पुलिस प्रशासन द्वारा विश्व नशा विरोधी दिवस स्थानीय कंम्यूनिटी हाल में मनाया गया। इसकी अध्यक्षता एस.डी.एम. केशव गोयल तथा डी.एस.पी. जलालाबाद ने की। इस अवसर पर  तहसीलदार आर.के. जैन, बी.डी.पी.ओ. जोगा सिंह, हरीश सेतिया चेयरमैन स्कूल मैनेजमेंट समिति लड़के, प्रिंसिपल सुभाष सिंह, प्रदीप गक्खड़, संजीव सेठी, एस.एच.ओ. भोला सिंह, एस.एच.ओ. सदर पंजाब सिंह, विक्की बजाज,प्रिंसीपल मैडम चन्द्रकांता खेड़ा, प्रवेश खन्ना और विभिन्न  सरकारी विभागों के अधिकारी तथा करमचारियों के इलावा गांवों के सरपंच-पंच और कौंसलर मौजूद थे। 

सैमीनार दौरान आम लोगों द्वारा नशा पर अंकुश लगाने के लिए सिविल तथा पुलिस प्रशासन को अपने सुझाव देते हुए जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाने भी नसीहत दी। इसके इलावा लोगों ने अलग-अलग गांवों में बेरोजगार नौजवानों को खेलों की तरफ अग्रसर करने तथा लाइब्रेरी में पुस्तकें मुहैया करवाने तथा नौजवानों को सही रास्ते पर लाने के लिए काम करने पर सुझाव दिए।  अंत में एस.डी.एम. की तरफ से सैमीनार में आए लोगों को नशा विरोधी मुहिम में जुडऩे के लिए कसम उठवाई गई। 

swetha