गुम हुए बच्चे को परिजनों तक पहुंचाया

punjabkesari.in Sunday, May 06, 2018 - 01:21 PM (IST)

अबोहर(भारद्वाज): बीते दिनों 6 वर्षीय बच्चा रोता-बिलखता हुआ बस स्टैंड स्थित चुघ वैरायटी स्टोर पर फाइनांसर एसोसिएशन के प्रधान रिंकू चुघ को मिला। जो अपना नाम कर्ण उर्फ गजल बता रहा था। उन्होंने इसकी सूचना समाजसेवी संस्था नर सेवा नारायण सेवा समिति को दी। सूचना मिलते ही संस्था के प्रधान राजू चराया, प्रैस सचिव बिट्टू नरूला मौके पर पहुंचे। 

 

इसके बाद चाइल्ड हैल्प लाइन के प्रोजैक्ट अफसर दयाल चंद को बुलाया गया। रात्रि का समय होने के कारण बच्चे को चाइल्ड हैल्पलाइन द्वारा रखा गया। अगले दिन पुलिस की मदद से बच्चे के माता-पिता का पता लगाया गया। यह बच्चा अनाज मंडी में झुग्गी-झोंपड़ी में रहने वाले परिवार का था। सूचना पाकर बच्चे की मां द्रोपदी उर्फ पूजा नगर थाना पहुंची और पुलिस, चाइल्ड हैल्पलाइन की ओर से बच्चा उन्हें सौंप दिया गया। 

 

द्रोपदी ने बताया कि उसका पति ललन बाबू यू.पी. के लीलापुर में रहता है और शराब पीने का आदी है, इसीलिए अपने पति को छोड़कर वह यू.पी. से अबोहर आकर नई अनाज मंडी में रहने लगी। बीते दिन उसका बेटा गजल बिना बताए कहीं चला गया, जिसको लेकर उन्हें बहुत ङ्क्षचता हो रही थी लेकिन पुलिस ने आकर बताया कि उसका बच्चा मिल गया है।  

swetha