हनुमानगढ़ रोड पर एक ही परिवार के तीन मैंबर डेंगू की चपेट में आने से हड़कंप

punjabkesari.in Thursday, Dec 06, 2018 - 10:45 AM (IST)

अबोहर(रहेजा): एक ही घर में डेंगू के 3 मरीज मिलने से हनुमानगढ़ रोड स्थित सरकारी प्राइमरी स्कूल के आस-पास के इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

हनुमानगढ़ रोड पर स्थित नगर के प्रमुख फर्नीचर निर्माता, उसके बेटे तथा परिवार का एक अन्य सदस्य डेंगू की चपेट में आने के बाद प्राइवेट डाक्टरों से उपचार करवा रहे हैं। इस इलाके के बाशिंदों का कहना है कि न तो नगर कौंसिल ने यहां कोई फोङ्क्षगग करवाई है और न ही स्कूल के पिछवाड़े स्थित विशालकाय छप्पड़ पर मंडरा रहे लाखों मच्छरों से मुक्ति दिलवाने के लिए कोई इंतजाम किया। हालात ये हैं कि एक परिवार के तीन सदस्य डेंगू की चपेट में आने के बाद अब लोग अपना बचाव खुद करने की निति पर चल रहे हैं।

सरकारी अस्पताल अबोहर में तैनात एपीडैमोलॉजिस्ट मैडम रूपिन्द्र कौर का कहना है कि अब तक अबोहर के सरकारी अस्पताल में आने वाले संदिग्ध डेंगू पीड़ितों में से 16 मरीज पोजीटिव पाए गए हैं, जिन्हें नियमित उपचार से लाभ मिल रहा है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में डेंगू के मरीजों के लिए अलग से वार्ड बनाया गया है। फिलहाल इस वार्ड में कोई मरीज भर्ती नहीं है। 
 

swetha