फाजिल्का में पॉजीटिव मिले डेंगू के 2 केस

punjabkesari.in Monday, Sep 17, 2018 - 09:26 AM (IST)

फाजिल्का (नागपाल): सरकार द्वारा तंदुरुस्त पंजाब अभियान चलाने के बावजूद जिले में डेंगू के 2 केस सामने आए हैं। 

जानकारी के अनुसार फाजिल्का उपमंडल के जंडवाला भीमेशाह ब्लाक के अंतर्गत गांव टिवाना कलां वासी एक महिला में डेंगू के लक्षण पाए गए हैं। उक्त महिला गत मास राजकोट गुजरात में अपने पति की बाईपास सर्जरी करवाने के लिए गई थी। जब वह वहां से लौटी तो लंबे समय तक बुखार के बाद विभिन्न मैडीकल व लैब परीक्षणों से गुजरी तो उसका डेंगू टैस्ट पाजीटिव पाया गया। 
इसके अतिरिक्त सीमावर्ती गांव झुग्गे गुलाब सिंह वासी 13 वर्षीय बालक तेज बुखार के कारण एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इस पर उसे मैडीकल कालेज फरीदकोट के लिए भेजा गया, जहां टैस्टों के बाद डेंगू पाजीटिव पाया गया है। दोनों रोगियों की हालत स्थिर बताई जाती है। 

swetha