मात्र 4 दिन में डेंगू से एक जवान व एक बच्चे की मौत से नगर में भय का माहौल

punjabkesari.in Monday, Oct 26, 2020 - 03:54 PM (IST)

अबोहर (सुनील भारद्वाज): मात्र 4 दिन के अंदर नगर में डेंगू से होने वाली 2 ऐसी मौतें जिनमें एक 40 साल का जवान व एक 14 साल का बच्चा शामिल हैं। इन दो मौतों से शहर में जहां शोक की लहर हैं वहीं लोगों में एक डर का माहौल भी पैदा हो गया हैं। मात्र 4 दिन के अंदर ही दो अलग अलग परिवारों में से कुंतल कुक्कड़ 40 वर्षीय व विवेक वर्मा का बेटा निखिल वर्मा उम्र 14 साल जिनकी डेंगू ने जान ले ली। आज नगर डेंगू मच्छर से भरा पड़ा हैं, नगर के कई ईलाकों में सीवरेज का गंदा पानी फैला हुआ है। जिस कारण बीमारी फैलने का खतरा दिनों दिन बढता जा रहा है। 

दूसरी तरफ नगर निगम द्वारा नगर में फॉगिंग करवाने का काम नाम मात्र ही किया गया है। नगर के करीब सभी मोहल्लों में डेंगू से पीडित मरीज देखने को मिल रहे हैं जो नगर व नगर के आस पास के क्षेत्रों में अपना ईलाज करवा रहे हैं। जानकारी देते हुए अजीमगढ निवासी बीएस बलदेव ने बताया कि उनके क्षेत्र अजीमगढ, वरियाम नगर व रामदेव नगरी में डेंगू मरीजों की संख्या ज्यादा है और फॉगिंग न होने से इस बीमारी के फैलने का डर ज्यादा है। शहर के जागरूक नागरिकों ने प्रशासन से इस ओर ध्यान देने की मांग की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News