डेरा सच्च सौदा का प्रतिनिधिमंडल ए.डी.सी. से मिला

punjabkesari.in Tuesday, Jun 12, 2018 - 04:13 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार, मनदीप): डेरा प्रेमियों के साथ हो रही धक्केशाहियों को रोकने की मांग को लेकर डेरा सच्चा सौदा प्रेमियों का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को ए.डी.सी. जनरल रणजीत सिंह से मिला। इस दौरान डेरा प्रेमियों ने अपनी मांगों से संबंधित एक मांग-पत्र ए.डी.सी. को सौंपते हुए मांग की कि उन्हें इंसाफ दिलाया जाए। 

प्रतिनिधिमंडल में शामिल सुरिन्द्र सिंह, अशोक कुमार, जुगल, प्रकाश सिंह, गुरमीत सिंह व अन्य डेरा प्रेमियों ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा के हमारे पूजनीय गुरु जी ने हमें सभी धर्मों का सम्मान करना सिखाया है और उन्होंने ही हमें जरूरतमंदों की भलाई के लिए कार्य करने की प्रेरणा दी है।  इसके चलते डेरे की संगत की तरफ से रक्तदान, शरीर दान, आंखें दान करने के साथ-साथ 133 तरह के मानवता की भलाई के कार्य बिना किसी भेदभाव के किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में पिछले कुछ समय से हमें निशाना बनाकर आरोप लगाया जा रहा है कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी डेरा प्रेमियों के कारण हुई है, जबकि हमारी संगत इन घटनाओं की खुद ङ्क्षनदा करती है और आरोपियों को सजा देने की मांग करती रही है। बेअदबी करने वाले आरोपी भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए हैं, लेकिन कोटकपूरा फरीदकोट में संगत के सेवादार महिन्द्रपाल बिट्टू व अन्य सेवादारों को बिना वजह परेशान किया जा रहा है, इसलिए हम मांग करते हैं कि डेरा प्रेमियों को उक्त घटनाओं के लिए आरोपी ठहराते हुए परेशान न किया जाए और उन्हें इंसाफ दिलाया जाए। 

 

 

Vatika