फाजिल्का पुलिस ने काफी हद तक डाली नशा तस्करों पर नकेल

punjabkesari.in Sunday, Mar 18, 2018 - 05:11 PM (IST)

जलालाबाद(सेतिया):पंजाब सरकार द्वारा नशे के विरुद्ध चलाई गई मुहिम को सफल बनाने के लिए जिला फाजिल्का की पुलिस ने काफी कामयाबी हासिल की है। भले ही जिला फाजिल्का में अभी पूर्ण तौर पर नशे पर रोक नहीं लगी है लेकिन फिर पिछले वर्षों के मुकाबले नशा तस्करी में गिरावट आई है। जब से  फाजिल्का में जिला सीनियर पुलिस कप्तान के तौर पर नियुक्त डा. केतन बली राम पाटिल ने पद संभाला है।  काफी हद तक नशे पर लगाम लगी है। 
 
 

पुलिस ने नशों के सौदागरों के विरुद्ध चलाई मुहिम के अंतर्गत 1 जनवरी 2017 से लेकर 10 मार्च 2017 तक जिले भर में 567 एनडीपीसी एक्ट और एक्साईज एक्ट के मामले दर्ज किए हैं जबकि उक्त मामलों में कुल 804 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। उक्त मामलों में 39.640 किलोग्राम अफीम, 10 क्विंटल 56 किलो 480 ग्राम चूरा पोस्त, 19 किलो 660 ग्राम हैरोइन, 31 ग्राम 300 मिलीग्राम गांचा, 1 किलो 277 ग्राम 700 मिली नशीला पाउडर, 112997  नशीली गोलिया और कैप्सूल, 195 इंजेक्शन, 2 लाख 886 लीटर देसी व अंग्रेजी शराब, 2 लाख 70 हजार 457 लीटर कच्ची शराब तथा 39 लीटर बीयर बरामद की है। इसके इलावा उक्त केसों में एडीपीसी एक्ट अधीन 256 केस रजिस्ट्रड किए गए हैं और इसमें 327 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसी तरह एक्साईज एक्ट अधीन 311 मामले दर्ज करके 477 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।  

 

क्या कहते हैं जिला पुलिस प्रमुख

जिला सीनियर पुलिस कप्तान डा. केतन बलीराम पाटिल का कहना है कि अपराध तभी समाप्त हो सकते हैं जब आम जनता का पुलिस के साथ दोस्ती वाला रवैया हो।  जनता का कर्तव्य है कि समाज में जहां भी बुराई हो,चाहे वो किसी भी रूप में क्यूों न हो उसकी सूचना पुलिस को दें तांकि समय पर उस बुराई को समाप्त किया जा सके। 
 

Punjab Kesari