नशा बेचने और करने वालों की जमानतें नंबरदार नहीं करेंगे : यूनियन नेता

punjabkesari.in Saturday, Jul 21, 2018 - 11:01 AM (IST)

फिरोजपुर(परमजीत सोढी): पंजाब नंबरदार यूनियन जिला फिरोजपुर की मीटिंग जिला प्रबंधकीय काम्पलैक्स में बने नंबरदार रूम में जिला प्रधान मलकीत सिंह की अध्यक्षता में हुई, जिसमें समूह नंबरदारों ने फैसला किया है कि किसी भी नशा बेचने वाले या करने वाले की नंबरदार जमानत नहीं करेंगे और एस.डी.एम. के आदेश अनुसार कोई भी आदमी नशा बेचता है या खाता है तो उसकी हलका पटवारी को रिपोर्ट दी जाए।

उन्होंने मांग की है कि नंबरदारी को पिता पुरखी पहल के आधार पर लागू किया जाए, नंबरदारों को टोल प्लाजा से छूट दी जाए, नंबरदार का मान भत्ता 5000 हजार रुपए किया जाए। इस मौके पर उपस्थित नंबरदारों ने अपनी मांगों और मुश्किलों संबंधी विचार-विमर्श किया। इस मीटिंग में मलकीत सिंह जिला प्रधान, बलबीर सिंह जिला उपप्रधान, वरिन्द्र सिंह प्रधान ममदोट, नरिन्द्र सिंह फुलरवन जिला सहायक सचिव, खड़क सिंह तहसील प्रधान, सुखविन्द्र सिंह, गजन सिंह, राजेश खन्ना तहसील फिरोजपुर वाइस प्रधान, परमजीत कौर सोढी प्रैस सैक्रेटरी विशेष तौर पर मौजूद थे।  

Punjab Kesari