शॉर्ट-सर्किट से डस्टर गाड़ी में लगी आग, बचे कार सवार

punjabkesari.in Tuesday, May 23, 2023 - 11:37 AM (IST)

अबोहर : अबोहर-मलोट रोड पर गांव कबरवाला के निकट एक पैट्रोल पंप के पास दोपहर को किसी दवा कंपनी के प्रोडक्ट से भरी डस्टर कार में अचानक आग लग गई। इसका पता चलते ही पैट्रोल पंप कर्मचारियों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। इस घटना में कार सवार दोनों लोग सुरक्षित बच गए जबकि कार और उसमें भरा सारा सामान जलकर खाक हो गया।

मलोट से अबोहर की ओर आ रही इस डस्टर गाड़ी में कुछ दवाइयां आदि रखी हुई थी लेकिन मलोट से आगे निकलते ही कबरवाला पैट्रोल पंप के पास अचानक कार में आग लग गई। इसका पता चलते ही कार सवार 2 लोगों ने उसमें रखा सामान बाहर निकाला। लेकिन जलती कार के पास में रखा होने के कारण आग की लपटों ने उक्त सामान को चपेट में ले लिया। कार में लगी आग इतनी तेजी से धधक रही थी कि सड़क पर दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही रुक गई।

पैट्रोल पंप कर्मचारियों ने अग्निशमन यंत्रों से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन असफल रहने पर मोटी पाइप से पानी की बौझार मार कर बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक दमकल गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई। इस घटना में कार और उसमें रखी दवाएं पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।

 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News