जमीनी झगड़े दौरान बुजुर्ग की हत्या, तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Aug 04, 2020 - 03:47 PM (IST)

फाजिल्का (नागपाल): थाना सदर पुलिस ने एक 62 साल के व्यक्ति की हत्या के आरोप में तीन व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को कर्ण कुमार वासी गांव हस्ता कलां ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि तीन अगस्त को वह और उसके दादा जीत सिंह खेत गए थे तथा जमीन के झगड़े को लेकर राकेश सिंह, जीतो बाई व एक अज्ञात व्यक्ति ने उसके दादा को गालियां निकालनी शुरू कर दी और उसके साथ झगड़ा करने लगे। जिस कारण उसके दादा नीचे गिर गए तथा डाक्टर को बुलाने पर डाक्टर ने उसके दादा को मृतक घोषित कर दिया। पुलिस ने उक्त लोगों के खिलाफ धारा 304, 34 के अधीन मुकदमा दर्ज कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News