पावरकॉम का कारनामाः गरीब परिवार के घर भेजा 1,23,910 रुपए का बिल

punjabkesari.in Tuesday, Oct 15, 2019 - 01:10 PM (IST)

अबोहर(स.ह.): 2000 से 2500 रुपए के बीच आने वाला बिजली का बिल जब इस बार सवा लाख रुपए का आया तो गरीब परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई। मामला उपमंडल के गांव डंगरखेड़ा का है। पावरकॉम का यह कारनामा वाकई चौंकाने वाला है। पीड़ित के घर में 2 बल्ब, एक पंखा व एक फ्रिज चलता है। पीड़ित परिवार ने लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। 

जानकारी के अनुसार उपमंडल के गांव डंगरखेड़ा निवासी दुनी चंद पुत्र नोपा राम ने बताया कि उसका बिजली का बिल औसतन 2000 से 2500 रुपए के बीच आता था। पहले यह मीटर उसके पिता नोपा राम के नाम था। उसने जब से यह मीटर अपने नाम करवाया है तब से विभाग उसके घर अनाप-शनाप बिल भेज रहा है।

दुनी चंद ने बताया कि पिछली बार उसके घर बिजली का बिल 8 हजार रुपए का आया था। उसने 6 हजार रुपए बिल भरा और उसका 2 हजार रुपए बकाया था। विभाग ने 2 हजार रुपए का बकाया बिल भेजने की बजाय 1,23,910 रुपए का बिल भेज दिया, जिसे देखकर उसके पूरे परिवार के होश उड़ गए। 

Edited By

Sunita sarangal