ऑल इंडिया तालमेल समिति के आह्वान पर किसानों ने जलाई केंद्रीय बजट की कॉपियां

punjabkesari.in Friday, Feb 14, 2020 - 09:49 AM (IST)

गुरुहरसहाय(आवला): गुरुहरसहाय तहसील में किसानों ने ऑल इंडिया किसान संघर्ष तालमेल समिति के नेतृत्व में इक_े होकर केंद्रीय बजट की कॉपियां जलाईं और केंद्र व पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बजट संबंधी क्रांतिकारी किसान यूनियन पंजाब के प्रांतीय नेता अवतार सिंह महिमा ने कहा कि यह बजट किसान विरोधी है और देशी और विदेशी कॉर्पोरेटरों के हित में है। यह बजट किसानों को आर्थिक संकट से निकालने के लिए नहीं, बल्कि उन्हें और बर्बाद करेगा। इसके द्वारा सरकार ने किसानों की जमीन कम्पनियां को देने का रास्ता खोल दिया है। 

मनरेगा के लिए सालाना रकम 71,001 करोड़ से घटाकर 61,500 करोड़ रुपए कर दी है जबकि सालाना 1 लाख करोड़ की जरूरत है। सरकार ने खेती, सिंचाई और ग्रामीण विकास के लिए खर्च में सिर्फ 5.6 प्रतिशत विस्तार किया है जो महंगाई दर से भी कम है। वित्त मंत्री ने किसान कर्ज मुक्ति, फसलों के लाभपरक भाव, बेरोजगारी आदि मुद्दों पर एक शब्द भी नहीं कहा बल्कि तरह-तरह के टैक्सों में विस्तार कर किसानों और आम लोगों पर और बोझ डाला है। इसके साथ किसानी और गहरे संकट में जाएगी। हम किसानों को लामबंद कर इसके खिलाफ तीखा संघर्ष करेंगे। इस मौके पर क्रांतिकारी किसान यूनियन पंजाब के जिला नेता मास्टर देश राज, दविन्दर शरींह वाला बराड़, सुखजीत शरींह वाला, सर्व भारत नौजवान सभा के नेता चरनजीत छांगा राय, भगवान चंद बहादुरके के अलावा बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News