किसानों के आंदोलन से रेलवे की उड़ी नींद

punjabkesari.in Thursday, Oct 18, 2018 - 01:12 PM (IST)

फिरोजपुर (आनंद): किसानों की ओर से अपनी मांगों को लेकर पंजाब के कई शहरों में आंदोलन किए जाने की सूचना से रेलवे के अधिकारियों की नींद उड़ गई है। 

जानकारी के अनुसार किसानों ने सरकार को घेरने के लिए अपनी तैयारियां पूूरी कर ली हैं। हालांकि रेलवे के पास जालंधर-अमृतसर-फिरोजपुर समेत पंजाब के अन्य शहरों में आंदोलन को लेकर हिंसा होने के इनपुट मिले हैं जिससे कई रूटों पर ट्रेन प्रभावित हो सकती है। वहीं त्यौहारों का सीजन होने से रेलवे को ट्रेनों के संचालन करने में दिक्कतें आएंगी, जिसको देखते हुए आर.पी.एफ. को पूरी तरह से मुस्तैद रहने के लिए कहा गया है। हालांकि राज्य के किसानों की ओर से आंदोलन को लेकर रेलवे के संचालन में कोई समस्या तो नहीं बताई जा रही है, परंतु रेल अधिकारियों की मानें तो मांगों को मनवाने के लिए किसान ट्रेनों को रोक सकते हैं।

क्या कहते हैं मंडल के वरिष्ठ सहायक सुरक्षा आयुक्त
इस संबंध मेंं फिरोजपुर रेल मंडल आर.पी.एफ. के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त एस. सुधाकर ने बताया कि किसानों के आंदोलन के चलते आर.पी.एफ. पूरी तरह से मुस्तैद है। रेलवे नियमों को तोडऩे वालों पर कार्रवाई की जाएगी। ट्रेनों को संचालन को बेहतर तरीके से चलाएंगे। 

Vatika