बदलते मौसम के मिजाज के चलते किसानों की आंखों में आए आंसू

punjabkesari.in Thursday, Apr 18, 2019 - 11:39 AM (IST)

फिरोजपुर (कुमार): बदलते मौसम के मिजाज कारण आए तूफान, आंधी व बारिश के चलते किसान बेहद परेशान हैं, क्योंकि अपने बच्चों की तरह देखभाल करके किसानों की तरफ से तैयार की गई गेहूं की फसल तूफान व बारिश के कारण खराब हो रही है।

किसान तैयार खड़ी गेहू्ं की फसल काटने और मंडियों में ले जाने के लिए तैयार बैठे हैं, मगर मौसम के बदलते मिजाज ने किसानों की रातों की नींद व सुखचैन छीन लिया है। किसान आसमान में टिक टिकी लगाए एक ही अरदास कर रहे हैं कि ऐ खुदा रहम कर हम सब पर। कई किसानों की आंखों में बदलते मौसम के मिजाज को देखते आंसू देखे गए। जिन किसानों की फसल तूफान व बारिश के कारण खेतों में बिछ गई है वे बेहद परेशान दिखाई देते हैं।

Vatika