किसानों का शराब फैक्टरी के समक्ष धरना जारी, प्रशासन ने किए कड़े सुरक्षा प्रबंध

punjabkesari.in Wednesday, Aug 10, 2022 - 11:06 AM (IST)

जीरा (गुरमेल सेखवां): जीरा के गांव मनसूरवाल कलां की शराब फैक्टरी के आगे किसानों का धरना करीब 16वें दिन में दाखिल हो गया है और अभी तक इस मामले का कोई हल नहीं निकला है। धरनाकारियों की तरफ से सीधे तौर पर फैक्टरी बंद करवाने का ऐलान किया गया है और बहुत बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों धरने में हिस्सा ले रहे है। जहां पंजाब भर से विभिन्न नेता संघर्ष में अपना योगदान दे रहे हैं, वहीं क्षेत्र के नेता गुरमेल सिंह मनसूलवाल, फतेह सिंह रटोल, कुलवंत सिंह, दर्शन सिंह मीहां सिंह वाला, फतेह सिंह ढिल्लों, रमनदीप कौर मरखाई से बड़ी संख्या में नेताओं की तरफ से फैक्टरी के खिलाफ आवाज बुलंद की जा रही है। जबकि दूसरी तरफ फैक्टरी के कर्मचारियों का भी बाहर सड़क पर धरना जारी है और कर्मचारियों की तरफ से फैक्ट्री शुरु करवाने की मांग की जा रही है। उधर वहीं मौके पर प्रशासन की ओर से कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं।

प्रशासन की तरफ से एस.डी.एम. इंद्रपाल सिंह, एस.पी. गुरमीत सिंह चीमा, डी.एस.पी. पलविंद्र सिंह संधू, तहसीलदार जीरा, गुरबचन सिंह इंस्पैक्टर आदि भारी पुलिस फोर्स सहित मौके पर देर शाम तक हाजिर थे। धरनाकारियों को प्रशासन की तरफ से समझाने की बड़ी कोशिश की जा रही है, ताकि मामले का किसी तरीके हल हो सके।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash