फाजिल्का में कंज्यूमर कोर्ट की स्थापना के लिए कैबिनेट मंत्री को सौंपा मांग पत्र

punjabkesari.in Monday, Feb 11, 2019 - 11:44 AM (IST)

फाजिल्का(नागपाल): जिला बार एसो. की तरफ से फाजिल्का में कं’यूमर कोर्ट स्थापित करने की मांग की गई है। इस बारे में जिला बार एसो. के एक शिष्टमंडल ने जिलाध्यक्ष एडवोकेट मनीष शर्मा के नेतृत्व में फूड सप्लाई मंत्री भरत भूषण आशु से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। शिष्टमंडल में विपन सिंगला व बार सदस्य गौरव शर्मा भी शामिल थे। 

प्रदेश के  खाद्य मंत्री भारत भूषण आशु को मांग पत्र सौंपते हुए एडवोकेट मनीष शर्मा ने बताया कि फाजिल्का के जिला बनने के बावजूद यहां अभी तक कंज्यूमर कोर्ट स्थापित नहीं की गई। जिस कारण लोगों को अभी भी फिरोजपुर जाना पड़ता है। एडवोकेट शर्मा ने कहा कि फाजिल्का जिले के 150 से भी अधिक केस फिरोजपुर में चल रहे हैं। कई बार दूर तय करने के डर से लोग केस भी फाइल नहीं करते। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने तुरंत मांग को पूरा नहीं किया तो विरोध करने को मजबूर हो जाएंगे और जरूरत पड़ी तो माननीय हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की जाएगी। 

Vatika