आग लगने से रिपेयरिंग की दुकान में 13 वाहन जले

punjabkesari.in Saturday, May 12, 2018 - 01:28 PM (IST)

अबोहर (नागपाल, भारद्वाज): पटेल पार्क के निकट स्थित एक रिपेयर सैंटर की दुकान पर बीती रात भयंकर आग लगने से दुकान पूरी तरह से जलकर राख हो गई। मौके पर पहुंची दमकल गाड़ी ने आग पर काबू पाया। इस घटना में दुकान मालिक का लाखों रुपए का नुक्सान हो गया।पटेल पार्क के निकट बने शिव मंदिर के सामने विजय रिपेयर सैंटर के संचालक विजय कुमार पुत्र भागीरथ ने बताया कि उसका घर दुकान के पीछे ही बना है।

गत रात्रि वह करीब 9 बजे अपनी दुकान बंद करके घर गया था। रात्रि करीब 3 बजे उनके पड़ोसी मंगत राम व कृष्ण लाल ने उसे बताया कि उनकी दुकान में आग लगी है। जब उसने बाहर आकर देखा तो दुकान धू-धू कर जल रही थी। फायर ब्रिगेड कर्मियों नरेश कुमार, परगट, हरप्रीत, राजेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। विजय कुमार ने बताया कि इस आग लगने की घटना से करीब 7-8 बाइकों सहित करीब 13 वाहन पूरी तरह से जल गए। इसके अलावा दुकान में रखा करीब 25 हजार का कैश, दुकान मकान के जरूरी कागजात भी जलकर राख हो गए। इस घटना में उसका करीब 6 लाख रुपए का नुक्सान हो गया। विजय ने बताया कि वीरवार को पूरा दिन उनके क्षेत्र में लाइट नहीं थी और रात्रि करीब 10 बजे के बाद ही लाइट आई और उसके बाद शार्ट सर्किट होने के कारण ही यह आग लगी है। 

Punjab Kesari