फिरोजपुर-चंडीगढ़ एक्सप्रैस ट्रेन कुप्रबंधों की भेंट चढ़ी

punjabkesari.in Sunday, Jun 03, 2018 - 12:56 PM (IST)

फिरोजपुर (परमजीत सोढी): रेलवे विभाग के लिए हमारे देश के मंत्रियों की तरफ से लोगों को अच्छे सफर सुविधाएं देने के दावे किए जाते हैं, लेकिन फिरोजपुर के लोगों के लिए एक बड़े अफसोस वाली बात है कि फिरोजपुर से चंडीगढ़ आने जाने वाली ट्रेन 14614 और 14613 में बुनियादी सुविधाएं न होने पर लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस ट्रेन का आलम यह है की इस ट्रेन में साफ-सुथरे डिब्बे न होने और बाथरूमों में लगे गंदगी के ढेर रेलवे के बेकार प्रबंधों की पोल खोलते हैं। 

 

स्थानीय लोगों ने बताया की जब इस ट्रेन को ट्रायल बेस पर चलाया गया था उस समय नए साफ-सुथरे डिब्बे और ए.सी. डिब्बों की सुविधा लोगों को दी गई थी। इसके उपरांत इस ट्रेन को विभाग की तरफ से पक्के तौर पर चलाया गया है। इस ट्रेन में ए.सी. डिब्बों की सुविधा न होने पर बुजुर्गों को खास तौर पर गर्मी में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। 

swetha