पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान व्यक्ति को गिरफ्तार कर बरामद की 10 ग्राम हैरोईन

punjabkesari.in Tuesday, Jun 25, 2019 - 02:54 PM (IST)

जीरा (गुरमेल): पुलिस ने नशा बेचने वाले लोगों को गिरफ्तार करने को जिला पुलिस प्रमुख संदीप गोयल के दिशा निर्देशानुसार चलाई मुहिम तहत गश्त के दौरान मिली सूचना के अधार पर गां्व संतू वाला में नाकाबंदी करके वहां से 1 व्यक्ति को गिरफ्तार करके उससे 10 ग्राम हैरोईन बरामद की है। इस संबंध में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना जीरा में मामला दर्ज किया है। 

जानकारी अनुसार थाना जीरा के सहायक इंस्पैक्टर बचन सिंह को पुलिस पार्टी के साथ गश्त के दौरान सूचना मिली कि आरोपी बलतेज सिंह पुत्र कुलवंत सिंह निवासी गांव संतू वाला नशा बेचने का आदि है और अभी भी नशा बेचने के लिए जा रहा है। जिस पर पुलिस ने गांव में नाकाबंदी करके आरोपी बलतेज सिंह को गिरफ्तार करके उसकी तलाशी लेकर उससे 10 ग्राम हैरोईन बरामद की है। मामलें की जांच कर रहे बचन सिंह ने बताया कि पुलिस ने उक्त मामलें में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरु कर दी है।

Mohit