कोरोना वायरस के बीच सफाई सेवकों की सेवाओं का हुआ सम्मान

punjabkesari.in Friday, Apr 10, 2020 - 06:22 PM (IST)

जलालाबाद (सेतिया): कोरोना वायरस को लेकर जहां स्वास्थ्य विभाग, पुलिस व प्रशासन तनदेही से काम कर रहा है वहीं सफाई सेवक भी अपनी जिंदगी को संकट में डालकर गलियों मोहल्लों व शहर के बाजारों में सफाई प्रबंधों का ध्यान रख रहे हैं। इन सफाई सेवकों की सेवाओं को देखते हुए शुक्रवार को नगर कौंसिल कार्यालय में समूचे कर्मचारियों का न्यू नौजवान कृष्ण मंदिर लंगर सभा द्वारा हार पहनाकर सम्मानित किया गया व साथ ही उनको पानी वाली बोतलें भी बांटी। 

इस समय संस्था के नेता प्रधान राजू अहूजा, अन्नू वर्मा, लाडी कंधारी व राजू दूमडा शामिल थे। इसके अलावा नगर कौंसिल के कार्य साधक अधिकारी नरेंद्र कुमार, सेनेटरी इंस्पेक्टर जगदीप अरोडा, बिट्टू चौधरी आदि उपस्थित थे। इस समय संस्था नेताओं ने कहा कि सफाई सेवक अपनी जिम्मेवारी को पूरी तनदेही से निभा रहे हैं व बीमारियों व खास कर करोना जैसी बीमारी के बीच सफाई प्रबंधों का ध्यान रखकर खुद जंग लड रहे हैं। उधर सफाई सेवक यूनियन के प्रधान जगनाथ ने बताया कि विधायक रमिंदर आवला के दिशा निर्देशों में शहर अंदर सफाई प्रबंधों को मकम्मल रखने में कोई कसर नहीं छोडी जाएगी व आज के सम्मान से सफाई सेवकों का ओर हौंसला बढेगा। इस समय सेनेटरी इंस्पेक्टर जगदीप अरोडा ने भी संस्था के प्रयास की प्रशंसा की।

Mohit