नशे की ओवरडोज ने ली एक ओर नौजवान की जान

punjabkesari.in Sunday, Mar 24, 2019 - 04:27 PM (IST)

जीरा (अकालियांवाला): हलका जीरा के गांव गादड़ीवाला में एक परिवार पर उस समय दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, जब नौजवान की नशे की डोज के कारण मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक गुरप्रीत सिंह पुत्र सुरजीत सिंह 4 बहनों का इकलौता भाई था तथा मजदूरी करके अपने परिवार का पेट पालता था। 

मृतक के परिवार ने बताया कि मृतक गुरप्रीत सिंह रोजाना की तरह घर से काम पर गया, जहां उसकी नशे की ओवरडोज से मौत हो गई। इस अवसर पर अफसोस जाहिर करते गांववासी दर्शनसिंह तथा कुलवंत सिंह ने कहा कि नशे को खत्म करने के लिए गुटकों पर हाथ रखकर शपथ लेने वाले कैप्टन सरकार के शासन में सरेआम नशा बिक रहा है। उन्होंने कहा कि यदि पंजाब में से नशा खत्म न हुआ, तो आए दिन इसी तरह ही माताओं के पुत्र नशे से मरते रहेंगे। 

मृतक गुरप्रीत के पिता ने बताया कि कुछ समय पहले गुरप्रीत को नशा छुड़ाओ केन्द्र जनेर मोगा में भर्ती करवाया गया, उसने कुछ दिन नशा छोड़ा, लेकिन अफसोस उसने फिर नशा करना शुरू कर दिया। मृतक की माता ने रोते हुए कहा कि सरेआम नशा बिक रहा है, जिसको खाकर माताओं के इकलौते पुत्र उनको रोते-कुरलाते छोड़कर इस दुनिया से सदा के लिए जा रहे हैं।

Mohit