विशेष इनपुट मिलने पर सीमावर्ती क्षेत्र में बढ़ाई चौकसी

punjabkesari.in Thursday, Nov 15, 2018 - 05:36 PM (IST)

ममदोट(संजीव, धवन): जिला पठानकोट के माधोपुर के पास गन के बल पर छीनी गई इनोवा गाड़ी के बाद रा’य भर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया, जिसको मुख्य रखकर फिरोजपुर पुलिस प्रशासन की तरफ से भी सख्त चौकसी प्रबंध कर दिए गए। 

उच्चाधिकारी के नेतृत्व में चलाए गए चौकसी अभ्यान में देर शाम 7 बजे सीमावर्ती क्षेत्र से जुड़ी सड़कों पर विशेष नाकाबंदी करके आने-जाने वाले वाहनों की तलाशी ली गई और निकलने वाले लोगों के नाम भी दर्ज किए गए।थाना प्रमुख एस.एच.ओ. रणजीत सिंह ने बताया कि सूबे में जारी हाई अलर्ट के मद्देनजर उच्चाधिकारी के निर्देशानुसार सीमावर्ती क्षेत्र से संबंधित विशेष इनपुट मिली थी कि कुछ शकी पुरुषों की कोई मूवमैंट हरकत में आ सकती है, जिसके चलते सुरक्षा प्रबंध काफी कड़े किए गए हैं और फिरोजपुर-फाजिल्का मुख्य मार्ग पर स्थित खाई त्रिकोणीय पर नाकाबन्दी करके वाहनों की तलाशी ली जा रही है ताकि शकी व्यक्तियों की घुसपैठ को नाकाम किया जा सके। उधर फिरोजपुर रेंज के आई.जी. एम.एस. छीना ने बताया कि आम दिनों की तरह सीमावर्ती क्षेत्र की चौकसी बढ़ाई गई है जिससे लोगों की सुरक्षा यकीनी बनी रहे। 

Vatika