पौधों का पालन अपने बच्चों की तरह करो जिससे साफ-सुथरा पर्यावरण मिल सके: जसबीर सिंह आवला

punjabkesari.in Wednesday, Jul 01, 2020 - 12:23 PM (IST)

जलालाबाद(सेतिया,सुमित): शहर को हरा भरा बनाने के लिए विधायक रमिंदर आवला द्वारा मुहिंम छेड़ी गई है। जिसके अंतर्गत समाज सेवी संस्थाओं को सहयोग करके पौधे लगवाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। इसी तहत समाज सेवी संस्था लाइंस क्लब जलालाबाद गोल्ड द्वारा शहीद उधम सिंह पार्क में बुद्धवार को एक सादा समारोह करवाया गया। जिसमें पौधों का लंगर लगाया गया। इस समारोह दौरान विधायक रमिन्दर आवला के बड़े भाई तथा प्रसिद्ध उद्योगपति जसबीर सिंह आवला (सवीटी) मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंचे।

इस मौके उनके साथ सचिन आवला, जोनी आवला, सुमित आवला विशेष तौर पर उपस्थित थे। सबसे पहले श्री गुरूद्वारा साहब के ग्रंथी द्वारा अरदास की गई और अरदास के बाद चावल की देग का प्रसाद भी बांटा गया। इस मौके क्लब के प्रधान प्रदीप काठपाल, गुनीतपाल, शहजाद, बिट्टू कुक्कड़, प्रोजैक्ट इंचार्ज जरनैल सिंह मुखीजा, डा. बिमल खन्ना, त्रिलोक बजाज, चंद्र कम्बोज खैरेके, रमनसिडाना, रमनगगनेजा, मा. अशोक गगनेजा, काला नागपाल, चरनजीत सिंह, सवनीत सिंह, कविन्द्र भठेजा, दविन्दर कुक्कड़, राज चुघ्घ, बूड़ चंद बिंद्रा, बंधु कालडा, अमन मुखीजा, सैनेटरी इंस्पेक्टर जगदीप अरोड़ा, रमनदूमड़ा व अन्य मौजूद थे।

इस मौके प्रोजैक्ट इंचार्ज जरनैल सिंह मुखीजा ने बताया कि शहर को हरा भरा बनाने के लिए पौधों का लंगर लगाया गया है जिस में शहर के अलग-अलग बजारों व गलियों में शहर निवासी पौधे लगाएं और जिस को भी पौधे चाहिए वह पार्क में से पौधे ले सकता है। पौधों में अमरूद, टाहली, सवाजना, सुखचैन, तुलसी, अर्जुन, गुलमोहर, जामुन, बकैन, कैसरसमिया और फूलदार पौधे लगाए जाएंगे और जरूरत अनुसार ट्री गार्ड भी दिए जाएंगे। इस मौके मुख्य मेहमान जसबीर सिंह आवला ने कहा कि वातावरण की सुरक्षा को लेकर लायंज क्लब जलालाबाद गोल्ड की तरफ से किया जा रहा प्रयास प्रशसनीय है और इस प्रयास से जहां लोगों में पौधे लगाने प्रति उत्साह बढ़ेगा वहीं ही ज्यादा से ज्यादा पौधे लगने से शहर भी हरा-भरा और सुंदर दिखाई देगा। 

उन्होंने खास कर फिरोजपुर-फाजिल्का रोड पर दुकानदारों से अपील की कि अपनी, दुकानों के आगे अशोका के ट्रीट प्लांट लगाएं जिसके साथ एक तो जगह के कम इस्तेमाल होगा और वहीं रोड की सुंदरता का एक अलग नजारा  देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि पौधे लगाने के साथ-साथ इसकी पालना करनी भी जरूरी है जिस तरह हम अपने परिवार में आने वाले छोटे बच्चे को पालन करते हैं तो उसी तरह पौधों की भी परवरिश करे जिससे आने वाले समय में वातावरण साफ-सुथरा रहे और इसका आने वाली पीढिय़ों पर अच्छा प्रभाव पड़े। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News