सफाई प्रबंधों की कमी महसूस कर रहा है बहुमंतवी खेल स्टेडियम का चौगिर्दा

punjabkesari.in Thursday, Jun 28, 2018 - 10:01 PM (IST)

जलालाबाद(सेतिया): स्वच्छ भारत अभियान के तहत जलालाबाद शहर को राज्य भर के एक लाख से कम आबादी वाले शहर की गणना दौरान 9वां स्थान हासिल होने से जहां शहर वासियों का मान बढ़ा है परंतु वहीं जागरूकता की कमी के कारण शहर के कुछ ऐसे स्थान है जो सुंदरता को खराब कर रहे हैं। जिसकी मिसाल शहर के बहुमंतवी खेल स्टेडियम के बाहर चौगिर्दे से लगाई जा सकती है जहां बने वाटर वर्कस की जगह पर कूडे व गंदगी के लगे हैं। 

जानकारी के अनुसार शहर के बहुमंतवी खेल स्टेडियम के बाहर वाटर वर्कस नं 3 के ग्राउंड में इस समय सिवाए गंदगी व कूडे के ढेरों से कुछ नहीं है। जहां निकलने वाले लोगों को बदबू का सामना करना पड़ता है। यही नही इसके लिए कुछ लोग भी जिम्मेवार है जो घरों का कूड गलियों इन जगह पर फेंककर शहर की सुंदरता खराब कर रहे है। इसके अतिरिक्त कुछ लोग खुले में शौच व बाथरूम जाने से भी गुरेज नहीं करते है। वाटर वर्कस की चारदीवारी न होने कारण यहां लगे गंदगी के ढेर कहीं न कहीं सुंदरता को ग्रहण लगाने में कोई कसर नहीं छोड रहे है। इस संबंधी जब नगर कार्य साधक अधिकारी रजनीश कुमार से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि शहर का क्षेत्रफल सफाई कर्मियों के मुकाबले काफी बड़ा है व हर जगह पर सफाई प्रबंधों को मकम्मल रख पाना आसान नहीं है। उन्होंने कहा कि लोग भी सफाई प्रबंधों को सुचारू बनाने में अपना सहयोग करें व घरों का कूडा बाहर गलियों व प्लांटों में फेंकने से गुरेज करें।

Vaneet