विदेश भेजने के नाम पर ठगे 6 लाख, 4 पर मामला दर्ज

punjabkesari.in Saturday, Dec 15, 2018 - 09:55 AM (IST)

गुरुहरसहाय (आवला): थाना गुरुहरसहाय की पुलिस ने जसविन्द्र सिंह पुत्र स"ान सिंह निवासी फरीदकोट नजदीक डी.ए.वी. स्कूल गुरुहरसहाय के बयान पर उसके बेटे को विदेश भेजने का झांसा देकर 6 लाख की ठगी करने के आरोप में 4 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। 

जिक्रयोग्य है कि इस मामले में शिकायतकत्र्ता ने पुलिस के स्पैशल विंग में गत 19 सितंबर को शिकायत की थी, जिस पर जांच करने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ उक्त कार्रवाई की है। थाना गुरुहरसहाय के सहायक इंस्पैक्टर दर्शन लाल ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में शिकायतकत्र्ता जसविन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपी सुखपाल सिंह पुत्र अजीत सिंह, मनजीत कौर पत्नी सुखपाल सिंह, सतपाल कौर पुत्री मुख्त्यार सिंह, सुरजीत कौर पत्नी मुख्त्यार सिंह निवासी जल्लोके जिला श्रीगंगानगर ने उसके बेटे को विदेश अस्ट्रेलिया भेजने का झांसा देकर उसके साथ 6 लाख रुपए की ठगी की है। पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने उक्त राशि लेने के बाद न तो उसके बेटे को विदेश भेजा है और न ही उसकी दी हुई राशि वापिस की है।  

Vatika