पैसे दोगुने करने का झांसा देकर की साढ़े 10 लाख ठगे

punjabkesari.in Saturday, May 26, 2018 - 08:27 AM (IST)

फिरोजपुर/जीरा(कुमार, मनदीप,गुरमेल): पुलिस ने बस्ती भाग सिंह दाखली सांदे हाशम  निवासी बलदेव सिंह पुत्र हरि सिंह के बयान पर 4 लोगों के खिलाफ कंपनी में पैसे लगवाकर दोगुने करने का झांसा देकर 10 लाख 50  हजार रुपए की ठगी करने के आरोप में धोखाधड़ी का थाना कुलगढ़ी में मामला दर्ज किया है। पीड़ित ने पुलिस के स्पैशल विंग को 30 मई, 2017 को शिकायत की थी, जिस पर लंबी जांच करने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ उक्त कार्रवाई की है।

 

सहायक इंस्पैक्टर दविन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में बलदेव सिंह निवासी बस्ती भाग सिंह दाखली सांदे हाशम ने बताया कि आरोपियों अमरीक सिंह, बलराज सिंह, नरिन्द्र कौर निवासी बस्ती करतारपुर दाखली कुलगढ़ी व दर्शन सिंह निवासी सोढी नगर घल्लखुर्द ने गोल्डन करियर नामक कंपनी खोली हुई थी, जिसमें आरोपियों ने उसके पैसे लगवाकर उसे दोगुने करने का झांसा देकर उससे 2017 में 10 लाख 50 हजार रुपए लिए थे, जोकि आरोपियों ने खुर्द-बुर्द कर उसे वापस नहीं किए। 

swetha