विदेश भेजने का झांसा देकर 8 लाख 20 हजार रुपए ठगे

punjabkesari.in Saturday, Feb 16, 2019 - 10:42 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार, मल्होत्रा): पुलिस ने गुरविन्द्र सिंह पुत्र इकबाल सिंह निवासी गांव अटारी जिला फिरोजपुर के बयान पर 2 लोगों के खिलाफ उसे विदेश भेजने का झांसा देकर लाखों रुपए ठगने के आरोप में धोखाधड़ी की धाराओं के तहत थाना आरफके में मामला दर्ज किया है। 

मालूम हो कि इस बाबत पीड़ित ने पुलिस के स्पैशल विंग को 11 नवम्बर, 2017 को शिकायत की थी, जिसकी जांच करने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है। थाना आरफके के सहायक इंस्पैक्टर रमेश मसीह ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में शिकायतकत्र्ता गुरविन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपी जतिन्द्र सिंह व सुखदेव सिंह ने उसे दुबई टूरिस्ट वीजा पर भेजा और वहां पर टैक्सी ड्राइवर लगवाने का झांसा दिया, लेकिन उसे वहां काम पर नहीं लगवाया गया और उसके साथ 8 लाख 20 हजार रुपए की ठगी गई।

मामले की जांच कर रहे रमेश मसीह ने बताया कि पुलिस ने उक्त मामले में आरोपियों के खिलाफ पीड़ित के बयान पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। 

Mohit