ठगी की वारदातः विदेश भेजने के नाम पर लाखों लूटे, 4 पर मामला दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Feb 22, 2024 - 06:03 PM (IST)

फिरोजपुरः विदेश भेजने के नाम पर 8.50 लाख रुपए ठगने वाले इमीग्रेशन सैंटर के चार संचालकों के खिलाफ पुलिस ने जांच के बाद पर्चा दर्ज किया है। ए.एस.आई. गुरमेज सिंह के अनुसार निर्मल सिंह निवासी सांदे हाशम ने जुलाई 2017 में जिला पुलिस को शिकायत दी थी कि उसने अपनी पत्नी को विदेश भेजने के लिए इमीग्रेशन का काम करने वाले अमित कुमार निवासी चंडीगढ़, एकम संधू, बलजिन्द्र सिंह और हरी सिंह निवासी लुधियाना के साथ संपर्क किया। 

ये भी पढ़ेंः- किसानों के हक में Punjabi Music Industry, चर्चा में आया किसान Anthem 3

उसने बताया कि उसने अपनी पत्नी के कागजात इत्यादि तैयार करवाने के लिए उक्त लोगों को विभिन्न समय पर 8.50 लाख रुपए दे दिए लेकिन काफी समय व्यतीत होने के बावजूद जब आरोपियों ने ना तो उसकी पत्नी को विदेश भेजा और ना ही उसके पैसे वापस लौटाए तो उसने पुलिस के पास शिकायत दी। ए.एस.आई. ने बताया कि शिकायत की जांच में आरोप सही पाए जाने पर चारों के खिलाफ धोखाधड़ी का पर्चा दर्ज कर लिया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

Content Editor

Neetu Bala